हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट और युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला (case of robbery and attempt to rape) सामने आया है. मामला मार्च महीने का है, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस हरकत में आई (Haridwar police registered a case) और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया .
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना वाले दिन वो मकान में ही बने अपने जनरल स्टोर में बैठी थी. तभी प्रीतम सिंह निवासी सुल्तानपुर कोतवाली देहात जिला बिजनौर फौजी की वर्दी पहने और मुंह पर मास्क लगाकर आया. आते ही प्रीतम सिंह ने उसने गाली गलौज शुरू कर दी. इसी बीच पीछे से मुंह पर मास्क पहने हुए 15-20 लड़के भी अचानक दुकान में घुस आए.
पढ़ें-रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
आरोप है कि आरोपी उसके गर्दन पकड़कर दुकान से मकान में बने दरवाजे में जबरन धकेलते हुए ले गया. आरोपी महिला से उसके बेटे राजदीप के बारे पूछने लगा. मास्क हटने पर महिला ने उसे पहचान लिया. घर में तोड़फोड़ करते हुए कमरे में लेटी बीमार बेटी के साथ अश्लील हरकत और अभद्रता करते हुए तमंचा कनपटी पर रख दिया. जान से मारने की धमकी देते हुए मां और बेटी को बाथरुम में बंदकर करके बंधक बना लिया.
इसके बाद घर और दुकान में लूटपाट करते हुए अलमारी से रखी 1.50 लाख रुपए की नकदी और बहु के सोने के जेवरात, पुत्री के कमरे में रखी अलमारी से भी 50 हजार, शादी के लिए रखे जेवर लूटकर फरार हो गए. महिला ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर देने के बाद 26 मार्च को कनखल थाने में शिकायत दी. इसके बाद एसएसपी से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर में महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी प्रीतम सहित कई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.