हरिद्वार पुलिस ने खुशियों से भरी मां की झोली हरिद्वारःस्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर हरिद्वार पुलिस ने एक मां को अपने बच्चे से मिलाने का काम किया है. इस बच्चे को एक महिला अपहरण कर ले गई थी. जिसे पुलिस ने दिल्ली से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया. इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, बीती 14 अगस्त को हरिद्वार के चंडी घाट निवासी एक महिला मंजू अपने 7 महीने के बच्चे के साथ भीख मांगने के लिए बैठी थी. तभी एक अज्ञात महिला उसके पास पहुंची. जहां उसने प्लान बनाकर मंजू को आटा लेने के लिए भेजा. जैसे ही मंजू आटा लेने गई, वैसे ही महिला बच्चा लेकर फरार हो गई. जब मंजू वापस आई तो उसका बच्चा गायब मिला और महिला भी दूर-दूर तक नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में बच्ची के अपहरण का प्रयास, छात्रा अनुश्री ने मासूम को ऐसे बचाया
वहीं, बच्चे के गायब हो जाने पर उसके होश उड़ गए. ऐसे में घबराते हुए पुलिस के पास पहुंची. जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे का अपहरण हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने मंजू की निशानदेही पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया. साथ ही एक विशेष टीम गठित की गई. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक महिला हरिद्वार बस स्टैंड से दिल्ली की बस में बच्चे को लेकर जाती नजर आई.
इसके बाद पुलिस तत्काल दिल्ली पहुंची और आनंद विहार बस अड्डे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता महिला और उसके पति को दबोचा. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है महिला और उसके पति का बच्चा नहीं हो रहा था. ऐसे में वो हरिद्वार घूमने आए थे और उन्हें बच्चे की आस थी. जिस कारण उन्होंने बच्चे को चुराने की योजना बनाई. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली से लखनऊ फरार होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए.
आरोपियों के नाम-
- तमन्ना खातून पत्नी राजेंद्र कुमार राठौर (उम्र 23 वर्ष), निवासी- अहिरन टोला, थाना बेनीगंज, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश
- राजेंद्र कुमार राठौर पुत्र सियाराम, निवासी- अहिरन टोला, थाना बेनीगंज, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश