उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खन्नानगर गोलीकांड में पुलिस को मिली सफलता, एक इनामी सहित दो गिरफ्तार - Haridwar SSP suspends Jwalpur constable

हरिद्वार में 12 अगस्त को हुए खन्नानगर गोलीकांड मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. आज भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मामले में एक इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि मामले में मुख्य आरोपी लक्की भदौरिया सहित 5 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2022, 4:03 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में हुए खन्ना नगर गोलीकांड मामले (Khanna Nagar shooting case) में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में आज एक बार फिर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Kotwali Jwalapur Police) ने 10 हजार के इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गोलीकांड में अब तक 10 गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि गोलीकांड का मुख्य आरोपी लक्की भदौरिया (Lucky Bhadauria Main accused of khanna nagar shooting case ) अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है.

बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पहले तो कुछ बदमाशों ने गोलीकांड को अंजाम दिया, फिर उसके बाद पुलिस को जमकर छकाया, मामले में पुलिस अब 15 नामजद आरोपियों की धीरे-धीरे गिरफ्तारी करने में जुटी है. शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खन्नानगर गोलीकांड के दो आरोपी हरिद्वार से बाहर निकलने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें:सितारगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने नहर पटरी के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश श्रेय शास्त्री और वांछित प्रशांत शर्मा को धर दबोचा. पूछताछ में पता लगा कि दोनों ही आरोपी हरिद्वार से बाहर निकलने जा रहे थे. दोनों आरोपियों से पुलिस अब उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि अभी भी पांच अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन वे पुलिस के हाथों से बच नहीं पाएंगे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ये इनामी हैं फरार: खन्ना नगर गोलीकांड में तीन इनामी बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अभी भी गोली चलाने का मुख्य आरोपी लकी भदौरिया और कुन्नू पहाड़ी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अब पुलिस का फोकस सबसे पहले इन दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों की पीछे पहुंचाने का है.

ये भी पढ़ें:सितारगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

सिपाही सस्पेंड" वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. हालांकि, एक पीड़ित परिवार को सही जानकारी न देना कोतवाली ज्वालापुर के कांस्टेबल को भारी पड़ गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार एसएसपी ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बता दें कि मामला 12 अगस्त की शाम का है. जहां कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी.

देर शाम तक जब युवक घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसको ढूंढते हुए रेल चौकी कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे. परिजनों ने वहां पर तैनात कांस्टेबल कुशला नंद से अपने गुमशुदा युवक के बारे का जानकारी मांगी, लेकिन कांस्टेबल ने परिजनों को सही जानकारी देने के बजाय, उन्हें कनखल थाने की ओर भेज दिया. बाद में पता चला कf ट्रेन से जो युवक कटा था. वह उन्हीं के घर का था. लेकिन कांस्टेबल ने परिजनों को यह जानकारी नहीं दी थी. जबकि इस बारे में कांस्टेबल को सही-सही जानकारी थी.

इस शिकायत को परिजनों ने एसएसपी हरिद्वार से की तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसएसपी हरिद्वार ने कहा इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त लायक नहीं है. साथ ही उन्होंने जिले के तमाम थाना चौकियों को सख्त निर्देश जारी किए कि प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुने और उसे निस्तारित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details