उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा तस्करों का सौदागर 'रावण' अपने साथियों के साथ गिरफ्तार, कार से कर रहा था स्मैक की तस्करी - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस को आज बड़ी सफलता है. लंबे समय से फरार चल रहा नशा तस्करों का सौदागर रावण आज पुलिस के हाथ आ गया है. रावण को तीन साथियों के साथ पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 5:31 PM IST

'रावण' अपने साथियों के साथ गिरफ्तार

हरिद्वार: देवभूमि को साल 2025 तक अवैध नशे के जाल से मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में आज बुधवार 12 अप्रैल को हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक रावण के नाम से मशहूर है. इसे नशा तस्करी की दुनिया में रावण कहा जाता है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रानीपुर पुलिस, सीआईयू और ANTF की संयुक्त टीम ने हरिद्वार के जेकेटी आउटर से आरोपी राशिद को 15.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने सुमन नगर तिराहे से कार सचिन उर्फ रावण और उसके तीन साथियों अश्विनी, समीम व कामिल को करीब 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-रुड़की में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक सचिन नशे के काले कारोबार में रावण के नाम से जाना जाता है, जो कोतवाली रानीपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में भी वांछित चल रहा था. एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड को हरहाल में साल 2025 तक अवैध नशे से मुक्त करा दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों सचिन उर्फ रावण पुत्र महिपाल निवासी रावली महदूद के पास से 15.45 ग्राम, अश्विनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल के पास 15.30 ग्राम, राशिद निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर हरिद्वार के पास 15.34 और समीम पुत्र हनीफ निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी के पास से 10.15 ग्राम और कामिल पुत्र साबिर निवासी बुड्ढाहेड़ी पथरी के पास से 10.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पांचों आरोपियों के पास पुलिस को कुल 66 ग्राम से ज्यादा स्मैक और दो डिजिटल तराजू मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details