हरिद्वार:इस बार का महाकुंभ कुछ अलग अंदाज में होगा. जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को कुंभ की भव्यता नजर आएगी. ये कहना है 2021 में होने वाले कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत का. कुम्भ के कार्यों के लिए कवायद शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने कुम्भ कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. इसके अलावा राज्य सरकार ने कुम्भ के दौरान ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए भी योजना बनाई है.
इसी कड़ी में पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक की गई. जिसमें विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ 75 लाख रुपये का बजट पास कर दिया गया है. बैठक के बाद सतपाल महाराज ने बताया कि कुम्भ कार्यों के लिए केंद्र सरकार से 5 हजार करोड़ रुपये की मांग की गई है.
पढ़ेंः चौराबाड़ी झील पर CM त्रिवेंद्र ने साफ किया रुख, कहा- रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लेगी सरकार
इस बजट से कुम्भ मेले के लिए स्थायी और अस्थाई कार्य करवाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि कुम्भ के कार्यों के लिए साधु संतों से भी विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुम्भ के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी संभव उपाय किये जायेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेला प्रशासन को मनसा देवी के हिलबाई पास मार्ग को शुरू करने, चिल्ला मार्ग को दुरुस्त करने, ऑल वेदर रॉड का विकास और रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ने वाले मार्गों पर ओवरब्रिजों का निर्माण करने के लिए योजना बनाने को कहा गया है.
जिला योजना की बैठक में सतपाल महाराज ने बताया कि पारित बजट पिछले साल की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक है और इससे कहीं ना कहीं हरिद्वार के विकास कार्यों में काफी मदद मिलेगी.