हरिद्वार: अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा संन्यासियों ने भैरव घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर हरिद्वार कुंभ 2021 का समापन की विधिवत घोषणा की है. इस दौरान जूना अखाड़ा के हरि गिरि ने कहा कि वैदिक परंपरा अनुसार ग्रहों की स्थिति और ज्योतिष गणना के आधार पर कुंभ पर्व 2021 का विधिवत शुभारंभ 14 अप्रैल को शाही स्नान के साथ हुआ था. शुक्रवार 14 मई को समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना और वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी से देश एवं विश्व को मुक्ति दिलाए जाने की कामना के साथ कुंभ का समापन कर दिया गया है. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नागा संन्यासियों ने सांकेतिक रूप से श्री आनंद भैरव अखाड़ा गंगा घाट पर स्नान किया.
उन्होंने कहा कि आगामी 18 मई को श्रीगंगा सप्तमी के पावन पर्व पर भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. इस अवसर पर जूना अखाड़े के नागा संन्यासी गंगा स्नान कर भगवान बदरीनाथ की मानस पूजा अर्चना करते हुए अर्घ्य भेंट करेंगे. गंगा सप्तमी के दिन ही दुःख हरण हनुमान मंदिर बिड़ला घाट स्थित धर्मध्वजा को अखाड़े की परम्परानुसार उतार लिया जायेगा. इसके बाद कढ़ी पकौड़ा भोज किया जाएगा और रमता पंचों को देश भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा.