हरिद्वार: कनखल स्थिति मातृ सदन आश्रम में गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए पिछले 45 दिनों से अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को प्रशासन ने एक फिर मानने की कोशिश की हैं. मंगलवार को हरिद्वार के डीएम और एसएसपी मातृ सदन पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने साध्वी से अनशन खत्म करने की अपील की लेकिन, साध्वी ने साफ इंकार कर दिया.
साध्वी को मनाने पहुंचे डीएम भी लौटे निराश पढ़ें-देहरादूनः वन-वे ट्रैफिक ट्रायल स्थगित, अब नए प्लान पर जल्द होगा काम
साध्वी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है उनका अनशन जारी रहेगा, चाहे उनके प्राण ही क्यों ना चले जाएं.
हरिद्वार डीएम दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि साध्वी पद्मावती पिछले 45 दिनों से अनशन पर हैं, उनकी मांगों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में भेज दिया गया है. जिस पर विचार किया जा रहा है. साध्वी पद्मावती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसमें उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है.
वहीं, मातृ सदन आश्रम के प्रमुख स्वामी शिवानंद का कहना है कि साध्वी पद्मावती गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए अनशन कर रही हैं. वे अपनी मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रखेंगी.