हरिद्वार:उत्तराखंड में कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने हरकीपैड़ी के निकट मेला नियंत्रण भवन से कांवड़ियों के सुविधार्थ गंगा जल को रवाना किया. जिलाधिकारी ने हरियाणा के यमुनानगर के लिये गंगा जल के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना को देखते हुए शासन-प्रशासन गंगा जल को विभिन्न प्रांतों में भेज रहा है.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कांवड़ मेला इस साल कोविड के मद्देनजर प्रतिबंधित होने के कारण हरिद्वार से उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जनपदों में टैंकरों के माध्यम से गंगा जल को भिजवाया. उन्होंने बताया कि अबतक बार्डरों में 40 टैंकर भिजवाये जा चुके हैं और गंगा जल की बाॅर्डर एरिया से काफी मांग हो रही है. धार्मिक भावनाओं व कोविड को देखते हुये पवित्र गंगा जल विभिन्न जगहों में भेजा जा रहा है, ताकि कांवड़ियों को विभिन्न नजदीकी क्षेत्रों में ही पवित्र गंगा जल उपलब्ध हो सके.
Kanwar Yatra 2021: हरियाणा के यमुनागर भेजा गंगाजल, टैंकर को डीएम ने दिखाई हरी झंडी - Haridwar District Magistrate C Ravi Shankar
कोरोना की वजह से इस बार कांवड़ मेले को स्थगित किया गया है. वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी ने हरियाणा के यमुनानगर के लिये गंगा जल के टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिलाधिकारी ने गंगा जल के टैंकर को दिखाई हरी झंडी
पढ़ें-कैबिनेट: कौसानी बनेगा नगर पंचायत, पंतनगर में बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड राज्य की 10 चेक पोस्टों पर एवं उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्य के आठ समीपवर्ती जिलों में कांवड़ियों हेतु पवित्र गंगा जल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर एडीएम बी के मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मदन सेन वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
Last Updated : Jul 28, 2021, 8:49 AM IST