हरिद्वार:कोरोना की दूसरी तहर ने उत्तराखंड में तबाही मचाई है. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म ही नहीं हुई की कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं. जिसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही है. हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए विशेष तौर पर बच्चों के डॉक्टर को गाइडलाइन के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है. बच्चों के लिए आईसीयू और दवाइयों की आपूर्ति की जा रही है. डॉक्टर के अनुसार कोविड उन बच्चों में ज्यादा असर दिखा सकता है, जो बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कुपोषित बच्चों की माताओं का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.