हरिद्वार: श्रावण मास में होने कांवड़ मेले को लेकर इस बार प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली है. जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले की अभी से तैयारियां करना शुरू कर दिया है. आज जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी अजय सिंह की उपस्थिति में जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई. जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों से किए जाने वाले कार्य और बजट की जानकारी ली गई. बैठक में सभी विभागों से रिव्यू करने के बाद जिला अधिकारी ने कहा उम्मीद है 15 मई तक टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देंगे. 4-5 जून से कांवड़ मेले को लेकर किए जाने वाले कार्यों को शुरू कर पाएंगे.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कावड़ मेले को लेकर होने वाले कार्यों को समय से पूरा करने के साथ-साथ मेले को भव्यतम बनाने पर जोर दिया है. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कांवड़ मेले की हम लोगों ने इससे पहले 23 को बैठकें की थी, जो सभी संबंधित विभाग हैं उनको 10 दिन का समय दिया गया था कि वह फील्ड विजिट करें. फील्ड विजिट करके कांवड़ मेले को भव्यतम कैसे बनाया जा सकता है, ग्राउंड रियलिटी देखें. किसने पैसे की डिमांड किस विभाग की है इसका एक डिटेल हमें एस्टीमेट दें. उसी की कड़ी में इसका रिव्यू किया गया. सभी विभागों ने बहुत अच्छी एक्सरसाइज की है. सब विभाग ने बताया है कि उन्हें कितने पैसे की आवश्यकता है. क्या-क्या काम होने हैं. उसका हम सभी लोगों ने रिव्यू कर लिया है. उम्मीद हमारी यह है कि 15 तारीख से हमारी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसके बाद 4 या 5 जून से काम प्रारंभ हो जाए. इस बार कावड़ की यात्रा थोड़ी पहले हो रही है इस को ध्यान में रखकर हमें टाइम लिमिट का भी ध्यान रखना है.