उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में संत समाज, कहा- कृषि कानून वापस न होने पर करेंगे कुंभ का बहिष्कार - कुंभ का करेंगे बहिष्कार

भारत युवा साधु समाज के संतों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. संतों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो तमाम संत कुंभ मेले का बहिष्कार करेंगे.

हरिद्वार
साधु समाज ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

By

Published : Dec 13, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 12:56 PM IST

हरिद्वार: कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 18 दिनों से किसान का आंदोलन जारी है. वहीं, हरिद्वार के संत समाज ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. भारत युवा साधु समाज के संतो ने सिटी मजिस्ट्रेट को भारत सरकार के नाम से ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारत साधु समाज के संतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानून को वापस लेना चाहिए. क्योंकि किसान हमारे देश का अन्नदाता है और हमें उन पर काला कानून लागू नहीं करना चाहिए.

किसान के समर्थन में आए भारत युवा साधु समाज के संतो ने कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर यह कानून वापस नहीं लिया जाता है तो हम कुंभ मेले का बहिष्कार करेंगे. भारत युवा साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि पिछले कई दिनों से अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं है.

साधु समाज ने किया किसान आंदोलन का समर्थन

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले सतपाल महाराज, दून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग

शिवानंद महाराज ने कहा कि सरकार जो तीन काले कृषि कानून लाए गए हैं, वह किसानों को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है. हम साधु-संत समाज की ओर से किसानों के समर्थन में उतरे हैं. हमने पीएम मोदी को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है. अगर सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो साधु समाज आने वाले 2021 कुंभ का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे.

वहीं, भारत युवा साधु समाज के उपाध्यक्ष स्वामी जगजीत सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कृषि कानून लाए हैं. उनको तत्काल वापस करें. पिछले कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है. उनपर लाठी डंडे बरसा रही है. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं सरकार को किसानों के लिए कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए. अगर सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती पूरा हम भारत साधु सामाज आने वाले महाकुंभ का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details