हरिद्वार: प्रदेश में बालक और बालिकाओं के बीच लैंगिक असमानता को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. रेखा आर्य ने आज हरिद्वार पहुंचकर महालक्ष्मी किट बांटी. इस किट में बच्चे के जन्म के दौरान और उसके पालन-पोषण के लिए उपयोगी सामान शामिल हैं.
कार्यक्रम में सौ महिलाओं को किट दी गई. मंत्री रेखा आर्य ने कहा बच्चियों के लालन-पालन के लिए महालक्ष्मी किट वितरण किया जा रहा है. महिलाएं खुशी से किट को प्राप्त कर रही हैं. प्रदेश में लैंगिक असमानता दूर करने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, हरिद्वार पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.पढ़ें-उत्तराखंड में 3 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्या दी छूट