लक्सर: जिस घर में शादी की शहनाई गूंजने वाली थी, उसी घर में एक दिन पहले मातम पसर गया. बता दें कि आज जिस युवक की शादी होने वाली थी, उसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों और लड़की पक्ष में मातम छाया हुआ है. वहीं, पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की आज शादी होनी थी. पथरी थाना क्षेत्र में युवक की बारात जानी थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. शादी में ग्रामीणों के अलावा युवक के रिश्तेदार भी आए हुए थे, लेकिन बारात जाने से पहले ही गुरुवार की देर रात्रि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.