उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के घर में पसरा मातम, दूल्हे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - laksar Groom dies under suspicious circumstances

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की आज शादी होनी थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले ही गुरुवार की देर रात युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

Groom dies under suspicious circumstances in laksar
शादी के घर में पसरा मातम

By

Published : Feb 18, 2022, 7:40 PM IST

लक्सर: जिस घर में शादी की शहनाई गूंजने वाली थी, उसी घर में एक दिन पहले मातम पसर गया. बता दें कि आज जिस युवक की शादी होने वाली थी, उसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों और लड़की पक्ष में मातम छाया हुआ है. वहीं, पुलिस घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की आज शादी होनी थी. पथरी थाना क्षेत्र में युवक की बारात जानी थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. शादी में ग्रामीणों के अलावा युवक के रिश्तेदार भी आए हुए थे, लेकिन बारात जाने से पहले ही गुरुवार की देर रात्रि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:मसूरी घूमने निकले थे यूपी के चार दोस्त, दो सेल्फी लेते समय रुड़की की गंगनगर में बह गए

वहीं, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. युवक की मौत के बाद से ही परिजनों में मातम छाया हुआ है. लड़की पक्ष को जब इसकी जानकारी मिली तो, वहां भी कोहराम मच गया.

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने कहा परिजनों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव में पहुंची तो बताया गया कि युवक की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए युवक का अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details