उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: हरे पेड़ों पर चलाई आरी, जांच में जुटा वन महकमा - लक्सर हिंदी समाचार

मंगलवार देर रात गांव पदार्थों के नजदीक एक खेत से करीब आम के 54 हरे पेड़ काट दिए गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी बनाने के लिए पेड़ों को काटा गया है.

laksar
काटे गए हरे पेड़

By

Published : Mar 13, 2020, 8:49 AM IST

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के गांव पदार्थों में एक खेत से आम के कई हरे पेड़ों पर आरी चलाई गई. साथ ही काटी गई लकड़ियों को ठिकाने लगाकर भूमि को समतल कर दिया गया. वही सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने भूमि के मालिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

काटे गए हरे पेड़

बतादें कि मंगलवार देर रात गांव पदार्थों के नजदीक एक खेत से करीब आम के 54 हरे पेड़ काट दिए गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी बनाने के लिए पेड़ों को काटा गया है. किसी अज्ञात द्वारा मामले की सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. जहां हरे पेड़ों को काटा गया था.

स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि के मालिक ने आम के पेड़ काटने के लिए वन विभाग से अनुमति नहीं ली. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हरे पेड़ काटे जाने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जगजीतपुर से पथरी के बीच आम के बगीचों से हरे पेड़ काटे जा चुके हैं. वहीं, ये सिलसिला बदस्तूर जारी है.

ये भी पढ़ें: मसूरीः मॉल रोड से टैक्सी, स्कूटी संचालन करने वालों पर सख्त पुलिस, दी ये हिदायत

वहीं, वन विभाग के अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि मौके का मुआयना किया गया है, जिसमें आम के हरे पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है. ये पेड़ भूमि के मालिक ने बिना किसी विभागीय अनुमति के और नियमों के दरकिनार कर काटे हैं. उन्होंने बताया कि लेखपाल से भूमि की नकल और खसरा निकलाया जा रहा है. जिसके बाद जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details