हरिद्वारःउत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं. इस बार रिजल्ट में एक बड़ी ही दिलचस्प बात देखने को मिली है. इस बार देखा गया है कि संघ द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने टॉप किया है. साथ ही पूरे विद्यालय का परिणाम अच्छा आया है.
देखा जाए तो कहीं ना कहीं पिछले वर्षों में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित विद्यालयों का परिणाम अच्छा आता रहा है. इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है, वहीं 12वीं में उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
दोनों ही टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हैं, जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित विद्यालय है. यही नहीं 10वीं और 12वीं दोनों ही में उत्तराखंड में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अर्पित बर्तवाल (98.60) और सक्षम (97.80) भी सरस्वती विद्या मंदिर के ही विद्यार्थी हैं. इस वर्ष के टॉपर्स की लिस्ट देखी जाए तो ज्यादातर विद्यार्थी जो टॉप 25 में शामिल हैं वह आरएसएस द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थी हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस विषय में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से बात की तो बड़ी दिलचस्प बात निकल कर सामने आयी. पता चला कि इन विद्यालयों में केवल किताबी ज्ञान पर ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु उसके संस्कार पक्ष को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है.