उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

TV सीरियल में काम दिलाने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी अरेस्ट - हरिद्वार हिंदी समाचार

हरिद्वार में कथित निर्देशक ने छात्रा को सीरियल में काम दिलाने का बहाना बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

काम दिलाने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़,
काम दिलाने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़.

By

Published : Feb 17, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 3:09 PM IST

हरिद्वार: टीवी सीरियल में काम देने के नाम पर एक कथित निर्देशक ने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. कोतवाली पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विनोद कुमार उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. जबकि पीड़िता रामनगर की रहने वाली है.

सीरियल में काम दिलाने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़.

पीड़िता के मुताबिक आरोपी कई समाचार पत्रों के अलावा टीवी चैनलों में भी काम कर चुका है. आरोपी ने पीड़िता को कहा था कि वो एक सीरियल बना रहा है. जिसमें उसे काम देगा. सीरियल में काम देने के नाम पर ही वो नाबालिग को रामनगर से हरिद्वार लेकर आया था. यहां उसने पीड़िता के साथ एक होटल में छेड़छाड़ की. हालांकि पीड़िता ने शोर मचा दिया और आरोपी अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

पढ़ें-शातिर तेल चोर गिरफ्तार, दूसरों की गाड़ियों से तेल निकालकर चलाता था ऑटो

पीड़िता ने रात में ही अपने परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद सुबह ही परिजन रामनगर से हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 'रिश्ता सौतेले पन' के नाम से एक सीरियल बना रहा है.

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को टीवी सीरियल में एक बड़ी हीरोइन प्रीति झंगियानी की छोटी बहन का रोल देने का झांसा दिया था. इसी झांसे में नाबालिग को रामनगर से हरिद्वार लेकर आया था.

Last Updated : Feb 17, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details