उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद कुख्यात अमित उर्फ भूरा का फेसबुक अकाउंट एक्टिव, जांच में जुटी पुलिस - news haridwar

पंजाब की अमृतसर जेल में बंद कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट 21 अप्रैल को चार बार अपडेट हुआ है. जिसमें उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट एक्टिव.

By

Published : May 8, 2019, 5:13 PM IST

हरिद्वार:अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस भले ही लाभ दावे कर लेकिन इसकी जमीनी हकीकत किसी से भी छुपी नहीं है. ताजा मामला अमृतसर जेल में सजायाफ्ता कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा का है. जो जेल से ही अपना फेसुबक अकाउंट हैंडल और अपडेट कर रहा है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पंजाब की अमृतसर जेल में बंद कुख्यात अमित भूरा का फेसबुक अकाउंट 21 अप्रैल को चार बार अपडेट हुआ है. जिसमें उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, चर्चाओं में आने के बाद इस मामले की पुलिस पड़ताल में लगी है कि यह अकाउंट खुद भूरा जेल में बैठकर ऑपरेट कर रहा है या कोई और इस फेसबुक आईडी को चला रहा है. 21 अप्रैल को बने इस अकाउंट पर चार फोटो अपलोड की गई है. इनमें से एक ही फोटो हाल ही की है. जबकि, बाकी सब पहले से उसके नाम से चले आ रहे तीन अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि जेल में बैठकर कुख्यात भूरा खुद यह फेसबुक अकाउंट संचालित कर रहा है या इसके पीछे कोई और शख्स है. उत्तराखंड की सीमा से लगे पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाला बदमाश अमित मलिक उर्फ भूरा का लंबा आपराधिक इतिहास है. हरिद्वार में भूरा ने रुड़की जेल के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग कर बदमाश चीनू पंडित के तीन गुर्गों को मौत का नींद सुला दिया था. इस वारदात ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया था. वहीं, एक बार भूरा बागपत में उत्तराखंड पुलिस की अभिरक्षा से हथियार लेकर फरार हो गया था. उस वक्त तीन राज्यों ने उस पर 11 लाख का इनाम रखा था. लेकिन बाद में वह नाटकीय ढंग से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. उसके बाद से भूरा पंजाब की अमृतसर जेल में बंद है.

कुख्यात अमित मलिक उर्फ भूरा के अबतक फेसबुक में तीन अकाउंट मौजूद थे. लेकिन 21 अप्रैल को उसका एक और फेसबुक अकाउंट समाने आया है. जिसमें खुद को उसने गैंगस्टर की जगह प्रॉपर्टी डीलर बताया है और 21 अप्रैल को ही इस अकाउंट में एक घर की प्रतीकात्मक फोटो भी अपलोड की गया है. जबकि, बाकी फोटो पहले के अन्य अकाउंट में भी देखी जा सकती है. साथ ही अमित उर्फ भूरा की इस फेसबुक आईडी में 307 लोग भी जुड़े है. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि कुख्यात जेल में बैठकर यह अकाउंट ऑपरेट कर रहा है या इसके पीछे कोई और है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details