उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Cheating in Haridwar: सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवती को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख की ठगी की गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Cheating in Haridwar
सरकारी नौकरी के नाम पर युवती से लाखों की ठगी

By

Published : Jan 30, 2023, 4:31 PM IST

हरिद्वार: तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी पाने की चाह में जालसाजों के वारे न्यारे हो रहे हैं. जालसाज लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर आए दिन लाखों की ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र से एक बार फिर सामने आया है. यहां एक युवती से नौकरी के नाम पर ₹2 लाख की ठगी कर ली गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहिन पुत्री नसीम अहमद निवासी ग्राम सराय ने शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया वर्ष 2020 में दिनेश डोगरा पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी सुल्तानपुर आदमपुर से मुलाकात हुई. दिनेश ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नौकरी की जानकारी देते हुए शैक्षिक प्रमाण पत्र ले लिए. उसने युवती को झांसा दिया कि तुमने एएनएम किया है, तुम्हारी सरकारी नौकरी लगवा दूंगा.
पढे़ं-Pradeep Tamta Statement on Drugs: स्मैक के बढ़ते चलन के लिए सरकार और नौकरशाह जिम्मेदार- प्रदीप टम्टा

आरोप है कि नौकरी लगवाने की एवज में उससे दो लाख रुपये मांगे गए. युवती ने ब्याज पर दो लाख रुपये लेकर दिनेश को दे दिए. जिसके बाद उसे एक फर्जी पत्र दे दिया. उसे लेकर रोहिन बहादराबाद ब्लॉक पहुंची. जहां उसे कोई सरकारी नौकरी न होने की बात पता चली. जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. युवती ने उससे अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसने साफ मना कर दिया. माता-पिता के साथ उसके घर पहुंची तो उसने उनसे अभद्रता की. बीते डेढ़ साल से आरोपी पैसे मांगने पर डरा धमका रहा है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details