उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर हरिद्वार डीएम की फोटो लगाकर धोखाधड़ी, मामला दर्ज - fraud by putting haridwar dm photo on whatsapp

साइबर ठगों का आतंक (terror of cyber thugs) दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस बार हरिद्वार जिलाधिकारी के नाम से ठगी (cheating in the name of haridwar dm) की गई है. व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (District Magistrate Vinay Shankar Pandey) का फोटो लगाकर लोगों से पैसों की डिमांड की गई. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. के नाम पर लोगों से मांग लिए पैसे मुकदमा दर्ज

fraud by putting haridwar dm's photo on whatsapp
व्हाट्सएप पर हरिद्वार डीएम की फोटो लगाकर धोखाधड़ी

By

Published : Oct 13, 2022, 3:37 PM IST

हरिद्वार: साइबर ठग अभी तक आम लोगों के खातों से गाढ़ी कमाई उड़ाया करते थे, अब इन्होंने आला अधिकारियों के नाम पर भी उगाही की कोशिशें तेज कर दी हैं. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (District Magistrate Vinay Shankar Pandey) की फोटो लगाकर व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. मामले में डीएम के सहायक ने सिडकुल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सिडकुल थाना पुलिस को दी तहरीर में डीएम के सहायक सुदेश कुमार ने बताया की आरोपी ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर करीब 20 से ज्यादा लोगों से पांच ₹5000 तत्काल बताए गए खाते में भेजने को कहा. इस बात की सूचना जिलाधिकारी को भी किसी तरह लगी, जिसके बाद वे एक्शन में आये.

पढ़ें-खनन कारोबारी की हत्या CCTV में कैद, काशीपुर पुलिस को बदमाशों की 'सलामी'!

उन्हीं के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिस नंबर से जिलाधिकारी के नाम पर पैसे मांगे गए उस नंबर को सर्च किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details