उत्तराखंड

uttarakhand

पूर्व राज्यमंत्री ने बैंक प्रबंधक पर लगाया घोटाले का आरोप, पुलिस से की शिकायत

By

Published : Apr 29, 2022, 7:50 PM IST

पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस नेता चौधरी आदित्य राणा ने इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक पर 3 लाख 51 हजार रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि टीडीएस के नाम पर बैंक ने उनके रुपए हड़प लिए. उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

bank manager accused
बैंक प्रबंधक पर आरोप

रुड़कीःपूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी आदित्य राणा (Former minister of state chaudhary Aditya Rana) ने मंगलौर गुड़ मंडी में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के प्रबंधक पर 3 लाख 51 हजार रुपए के घोटाले का आरोप (Bank Manager accused of scam) लगाया है. मामले में आदित्य राणा ने बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है. साथ ही मंगलौर कोतवाली पुलिस को भी शिकायती पत्र देकर मामले में जांच की मांग की है.

दरअसल, आदित्य राणा का आरोप है कि उनका इंडियन ओवरसीज बैंक की मंगलौर शाखा में पिछले कई सालों से चालू खाता है. उनके अकाउंट से लाखों रुपए का लेन-देन होता है, पर इसी बीच 31 मार्च 2022 को बैंक ने उनके खाते से 3 लाख 51 हजार रुपए टीडीएस के नाम पर काट लिए, जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से इस बात की शिकायत की. जिस पर बैंक मैनेजर ने उनकी रकम कुछ दिन बाद वापस खाते में आने की बात कही.

ये भी पढ़ेंःप्रेमी के साथ फरार हुई युवती, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

वहीं, काफी समय गुजर जाने के बाद उनके खाते में रकम नहीं लौटी तो उन्होंने इस संबंध में बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, पर अभी तक उन्हें बैंक कर्मियों की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों के साथ मंगलौर कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है. वहीं, बैंक मैनेजर के छुट्टी पर होने की वजह से बैंक की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details