रुड़की:शेरपुर अफगान और छापुर गांव में डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित लोगों का हाल जानने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत भगवानपुर क्षेत्र पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र में बुखार के कारण अब तक 15 से 20 मौतें हो चुकी हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ममता राकेश सरकार और प्रशासन को जगाने का काम करेंगी.
बुखार पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरिद्वार जिले के अंदर लगातार डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह गंदगी है. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है. सरकार को जगाने के लिए भगवानपुर विधायक ममता राकेश जिलाधिकारी आवास के बाहर एक दिन का उपवास करेंगी.
ये भी पढ़ें:विस्तारीकरण के बाद बढ़ी दून नगर निगम की जिम्मेदारी, सफाई के लिए रखे गए 650 सफाई कर्मी
बता दें कि जिला हरिद्वार में भगवानपुर एक ऐसी विधानसभा है, जहां अभी तक डेंगू और रहस्यमयी बुखार से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं. लगातार हो रही मौतों से भगवानपुर के शेरपुर अफगान और छापुर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही प्रशासन भी इन गांवों का दौरा कर चुका है और एसडीएम के द्वारा निरीक्षण करने के बाद साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे.
वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को दोनों गांव का दौरा कर अन्य गांवों का भी दौरा किया. साथ ही लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को अवगत कराया कि प्रशासन की नाकामी के चलते लगातार डेंगू और वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है.