उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः बुखार पीड़ितों का हरदा ने जाना हाल, विधायक सरकार को जगाने के लिए करेंगी ये काम - वायरल का कहर

हरिद्वार जिले में लगातार डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते पूर्व सीएम हरीश रावत भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना. साथ ही सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया.

बुखार पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत.

By

Published : Oct 6, 2019, 10:47 PM IST

रुड़की:शेरपुर अफगान और छापुर गांव में डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित लोगों का हाल जानने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत भगवानपुर क्षेत्र पहुंचे. विधानसभा क्षेत्र में बुखार के कारण अब तक 15 से 20 मौतें हो चुकी हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ममता राकेश सरकार और प्रशासन को जगाने का काम करेंगी.

बुखार पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरिद्वार जिले के अंदर लगातार डेंगू और वायरल का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसकी बड़ी वजह गंदगी है. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है. सरकार को जगाने के लिए भगवानपुर विधायक ममता राकेश जिलाधिकारी आवास के बाहर एक दिन का उपवास करेंगी.

ये भी पढ़ें:विस्तारीकरण के बाद बढ़ी दून नगर निगम की जिम्मेदारी, सफाई के लिए रखे गए 650 सफाई कर्मी

बता दें कि जिला हरिद्वार में भगवानपुर एक ऐसी विधानसभा है, जहां अभी तक डेंगू और रहस्यमयी बुखार से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच चुकी है. वहीं, सैकड़ों लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं. लगातार हो रही मौतों से भगवानपुर के शेरपुर अफगान और छापुर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही प्रशासन भी इन गांवों का दौरा कर चुका है और एसडीएम के द्वारा निरीक्षण करने के बाद साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे.

वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को दोनों गांव का दौरा कर अन्य गांवों का भी दौरा किया. साथ ही लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को अवगत कराया कि प्रशासन की नाकामी के चलते लगातार डेंगू और वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details