रुड़की: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज पिरान कलियर पहुंचे. जहां उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादरपोशी कर प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें मौका मिलता है वे साबिर पाक के दरबार में हाजिरी पेश करने आते रहते हैं. उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी के लिए जीत की दुआ की.
इस दौरान हरीश रावत ने बताया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. धामी सरकार पर हमला करते हुए हरीश रावत ने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. महंगाई ने आम जनता का जीना मुहाल किया है. डीजल-पेट्रोल से लेकर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और जनता महंगाई से त्रस्त है. लेकिन डबल इंजन की सरकार महंगाई रोकने में फिसड्डी साबित हो रही है.