उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों पर खूंखार गुलदार के हमले का खतरा, अलर्ट मोड पर वन विभाग - सुरक्षा साइन बोर्ड

हरिद्वार के रायवाला क्षेत्र के आसपास के जंगलों में गुलदार, हाथी और अन्य जंगली जानवर आए दिन लोगों की जान लेते रहते हैं. इस वजह से कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने साइन बोर्ड लगाया है.

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने लगाया सुरक्षा साइन बोर्ड.

By

Published : Jul 24, 2019, 10:54 PM IST

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ सालों से गुलदार ने आतंक मचा रखा है. रायवाला क्षेत्र में गुलदार अब तक कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं. इसी को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने हाईवे से गुजरने वाले कावड़ियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं.

बता दें कि रायवाला के आसपास के जंगलों में गुलदार, हाथी और अन्य जंगली जानवर आए दिन लोगों पर हमला करते रहते हैं. लोगों की जरा सी लापरवाही यहां से गुजरने पर भारी पड़ जाती है.

कांवड़ मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार के साथ-साथ नीलकंठ महादेव मंदिर भी जाते हैं. अधिकतर कांवड़ हरिद्वार रायवाला ऋषिकेश होते हुए इन मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. कांवड़ियों के आने का सिलसिला दिन रात जारी रहता है. यही कारण है कि इससे खतरा भी अधिक बढ़ गया है. जानवरों के खतरे को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इलाके में विशेष तौर पर कांवड़ियों को सावधान करने के लिए साइन बोर्ड लगा दिए हैं.

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने लगाया सुरक्षा साइन बोर्ड.

कावड़ियों से जंगल में न जाने और हाईवे पर न रुकने सहित कई चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह वन विभाग की टीम भी मुस्तैद है. कांवड़ियों को जंगल के इलाके में कहीं भी रुकने नहीं दिया जाएगा.

राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन अजय शर्मा का कहना है कि पिछले कुछ सालों से खूंखार गुलदार का इस क्षेत्र में आतंक है. इस समय कावड़ यात्रा भी चल रही है. इसमें लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगा जल भरने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए वन विभाग ने भारी संख्या में वन कर्मचारियों को लगाया है. साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details