उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की मेयर की वायरल ऑडियो की लैब रिपोर्ट आई, नहीं हुई आवाज की पुष्टि - roorkee crime news

रुड़की मेयर गौरव गोयल ने लीज नवीनीकरण के नाम पर 25 लाख मांगे जाने के आरोप पर कहा है कि फोरेंसिक जांच में साबित हो गया है कि वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है. रिपोर्ट में सिर्फ आवाज मिलती-जुलती बताई गई है. मेयर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Jun 14, 2022, 7:35 PM IST

रुड़की:तीन महीने पहले रुड़की मेयर गौरव गोयल के 25 वायरल ऑडियो की फॉरेंसिंक रपोर्ट आ गई है. मेयर ने कहा है कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज की पुष्टि नहीं हुई है. उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है. रिपोर्ट में कहीं स्पष्ट नहीं है कि वह आवाज उनकी है. रिपोर्ट में उस आवाज को संभावित बताया गया है.

बता दें, तीन महीने पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो पर मेयर ने अब अपना पक्ष रखा है. मेयर ने कहा है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं थी. फोरेंसिक जांच वह आवाज में संभावित समानता पाई गई है. इसमें यह पुष्टि नहीं हुई कि आवाज उनकी है. उन्होंने कहा कि कानून किसी भी व्यक्ति को आवाज का सैंपल देने को बाध्य नहीं कर सकता है.

रुड़की मेयर की वायरल ऑडियो की लैब रिपोर्ट आई.

उन्होंने कहा कि ऑडियो की सत्यता सामने आए इसलिए उनके अनुरोध पर पुलिस ने मेरी आवाज का सैंपल लिया था. उन्होंने कहा कि अगर गलत होता तो वो सैंपल नहीं देते. उन्होंने कहा उन्हें फंसाने के लिए उनकी मिमिक्री करके आवाज रिकॉर्ड कर साजिश रची गई. वायरल ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वाययरल ऑडियो में 15 से अधिक कटिंग हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उस ऑडियो को तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा विश्वास है और जांच में जो भी सामने आएगा वह सत्य ही होगा.
पढ़ें- मुरादाबाद रेल मंडल शुरू कर रहा 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना, 121 स्टेशनों पर बिकेंगे स्थानीय उत्पाद

ये है पूरा केस:सुबोध कुमार गुप्ता ने मेयर गौरव गोयल पर संपत्ति की लीज नवीनीकरण के नाम पर 25 लाख रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया था. इस संबंध में सुबोध कुमार गुप्ता ने सिविल लाइंस कोतवाली में मेयर के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसका एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें मेयर की आवाज होने की आशंका जताई गई थी. मामले की जांच के लिए पुलिस ने वायरल ऑडियो और मेयर की आवाज का सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था. उसकी रिपोर्ट आ चुकी है.

संपत्ति को लेकर मेयर करेंगे बड़ा खुलासा: मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जिस संपत्ति को लेकर यह खेल खेला जा रहा है. उससे जुड़े सारे सबूत और तथ्य उनके पास मौजूद हैं. वह सप्ताह भर से पहले ही इसको सार्वजनिक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details