रुड़की: नगर में आर्मी एरिया के नजदीक एक विदेशी नागरिक बेहोशी की हालत में पाया गया. जिसके बाद आर्मी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी नागरिक को इलाज के लिए नगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी नागरिक का नाम विल निकोलस मार्टिन है. जो कनाडा का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से विदेशी नागरिक के साथ हुई घटना की जानकारी जुटा रही है.