रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. विदेशी नागरिक बिना वीजा और बिना पासपोर्ट के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.
रुड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि गुरुवार को कलियर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जिसकी भाषा भारत की प्रतीत नहीं होती है, वह कलियर में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को किलकिली साहब रोड से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-घर के बाहर घड़ी बाइक पर चोर ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास दिल्ली के पते का आधार कार्ड बरामद हुआ. आरोपी ने बताया कि उसका नाम सोहेल बोयती (पुत्र मतिउर रहमान निवासी कोटरी कंदी कासिमपुर बांग्लादेश) है. वो पहले दिल्ली में रहता था और फिर बांग्लादेश वापस चला गया था. करीब 10 से 15 दिन पहले चोरी से बॉर्डर पार कर कोलकाता और बिहार होते हुए दिल्ली आया. दिल्ली से वो पिरान कलियर आ गया और यहां पर अपनी परिचित महिला कुसुम के साथ आकर रहने लगा.
आरोपी से जब उसकी स्थानीय आईडी मांगी तो उसने अपने फोन में बांग्लादेश की आईडी दिखाई. इसके साथ ही अपने माता-पिता की आईडी भी पुलिस टीम को दिखाई. आरोपी ने कुबूल किया कि उसने भारत देश की फर्जी आईडी बनवाई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने विदेशी अधिनियम, फर्जी पासपोर्ट और एंट्री इनटू इंडिया अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.