उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Accidents: होली पर कई घरों का नहीं जला चूल्हा, सड़क हादसों में 5 की मौत, 37 लोग घायल

हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में होली के दिन कई घरों का चूल्हा नहीं जला. यहां होली के दिन कई सड़क हादसे हुए, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा 37 लोग भी घायल हो गए. जो विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं.

Roorkee Accidents
रुड़की में एक्सीडेंट

By

Published : Mar 9, 2023, 4:50 PM IST

रुड़कीःहोली के दिन कई घरों में मातम पसरा रहा. रुड़की और आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में कई सड़क हादसे हुए. अलग-अलग जगहों हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि, हादसों में 37 लोग भी घायल हो गए. वहीं, मंगलौर के लहबोली गांव के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम भी लगाया. पुलिस ने बमुश्किल से मामला शांत कराया.

रुड़की क्षेत्र में होली पर सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई. अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों से लेकर पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव निवासी अमित उर्फ कल्लू (उम्र 21 वर्ष) और विकास उर्फ बाल्लू (उम्र 22 वर्ष) बाइक से मंगलौर आए थे.

दोपहर के समय दोनों वापस लौट रहे थे. तभी लहबोली गांव के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर दूर जाकर गिरे. टक्कर मारने के बाद चालक अपनी कार छोड़कर भाग गया. घायलों को पुलिस ने सिविल अस्पताल भेजा. जहां पर अमित की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, विकास को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन विकास ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.

वहीं, आक्रोशित भीड़ ने मौके पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को कार को कब्जे में नहीं लेने दिया. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस से आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क पर ही जमे रहे. जिसके बाद मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. इसके बाद ही जाम खुल सका.

खुरशालीपुर गांव में शराबी की मौतः झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खुरशालीपुर गांव निवासी एक ग्रामीण ने होली पर जमकर शराब पी. इसी दौरान वो फिसलकर सड़क पर गिर गया. सिर में गहरी चोट की वजह से शराबी की मौत हो गई. पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. उधर, भगवानपुर, मक्खरनपुर, सिसौना, खुब्बनपुर, रुहालकी गांव के पास भी सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में रोडवेज कर्मी की मौतः वहीं, भगवानपुर में भी सड़क हादसे में रोडवेज कर्मचारी बिजेंद्र की मौत हो गई. बिजेंद्र बाइक से ड्यूटी करने छुटमलपुर जा रहा था. तभी भगवानपुर के मंडावर चेकपोस्ट के पास उसकी बाइक डिवाइडर टकरा गई. जिससे उसकी बाइक काफी दूर तक फिसलते हुए गई. जिसकी वजह से बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

केलहनपुर गांव में लोडर ने युवक को मारी टक्करः वहीं, रुड़की के केलहनपुर गांव के पास एक लोडर ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इसके अलावा दिल्ली और हरिद्वार हाईवे पर सड़क हादसे में 15 लोग घायल हुए. नारसन कस्बे में भी बाइक सवारों ने सड़क पर खड़ी रोडवेज बस में टक्कर मार दी.

हादसे में बाइक सवार सोनू और मोनू निवासी नजरपुरा मंगलौर घायल हो गए. इसके अलावा कलियर और झबरेड़ा में 10 लोग जख्मी हो गए. सिविल अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार से गुरुवार तक सड़क हादसों में हुए 37 लोग इलाज कराने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ेंःHaldwani Accident: सामने से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछली स्कूटी सवार युवतियां, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details