उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से 1188 प्रवासियों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन रवाना - 1188 passengers leave for Haridwar

हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान फंसे बंगाली प्रवासियों को सरकार ने स्पेशल ट्रेन द्वारा उनके गृह जनपद भेजा है. इस दौरान प्रवासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.

बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना
बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

By

Published : May 17, 2020, 7:08 PM IST

Updated : May 17, 2020, 8:03 PM IST

हरिद्वार:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. जिस कारण उत्तराखंड राज्य में हजारों बंगाली प्रवासी लोग फंसे हुए थे. बंगाल सरकार से प्रवासियों को वापस अपने राज्य में लाने की अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड के 11 जिलों से आए 1188 बंगाली प्रवासियों को हरिद्वार लाया गया. जहां उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा बंगाल भेजा गया.

बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले के बंगाली प्रवासियों को छोड़कर बाकी सभी 11 जिलों के 1108 बंगाली प्रवासियों को आज(रविवार) प्रशासन द्वारा उनके गृह राज्य भेज दिया गया. गृह राज्य जाने पर बंगाली प्रवासी काफी खुश नजर आए. इनका कहना है कि हम लॉकडाउन के कारण यहां पर फंस गए थे. हमारे परिवार वाले हमारी वजह से बंगाल में काफी दुखी थे.

पढ़ें-उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत

वहीं अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा का कहना है कि यह ट्रेन पश्चिम बंगाल जा रही है. जिसमें 1188 यात्री सवार हैं. इनमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए यात्रियों को वापस पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. इन सभी यात्रियों को भेजने से पहले जिन जिलों से यह हरिद्वार आए हैं, वहां मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. वहीं प्रशासन द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई है.

Last Updated : May 17, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details