हरिद्वार: भाजपा विधायक मदन कौशिक के समर्थक युवाओं का एक वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हरिद्वार विधायक के करीबी बताए जा रहे युवक इस कदर बेखौफ नजर आ रहे हैं कि उन्हें अब चलती सड़क पर भी किसी को बैठाकर पीटने से गुरेज नहीं है. शनिवार दोपहर इन्हीं युवकों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता दीपक टंडन की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उस पर आरोप था कि उसने इनकी मार पिटाई का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने खन्ना नगर की गली नंबर 4 के पास फायरिंग भी की.
भाजपा विधायक मदन कौशिक भले अब वर्तमान में सिर्फ एक विधायक रह गए हों, लेकिन उनके समर्थित भाजपा कार्यकर्ताओं की हनक अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके समर्थकों पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं. ताजा मामला विधायक के घर की गली के बाहर का है.
क्या रहा घटनाक्रम:दरअसल, शनिवार सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें हरिद्वार के खन्ना नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास कुछ भाजपा कार्यकर्ता लाठी-डंडों से लैस होकर एक युवक को जमीन पर बैठाकर उसकी ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे हैं. जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका नाम दीपक शर्मा बताया जा रहा है, जो खन्ना नगर की गली नंबर 5 का ही रहने वाला है.
मदन कौशिक के समर्थकों का वीडियो वायरल Bharat पढे़ं-सुरकंडा देवी में देवघर जैसा हादसा होने से बचा, रोपवे ट्रॉलियों में लटके रहे टिहरी MLA सहित 70 लोग वहीं, शनिवार दोपहर के समय एक और वीडियो सामने आया जिसमें क्षेत्र में चल रहे भाजपा के एक कार्यक्रम के दौरान इन लोगों ने एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता दीपक टंडन की पिटाई कर दी. इन लोगों को शक था कि दीपक टंडन ने ही दीपक शर्मा के साथ हुई मार पिटाई का वीडियो वायरल किया था. इस बात का पता लगने के बाद भाजपा नेता अपने साथियों के साथ खन्ना नगर के अंदर गली नंबर 4 में पहुंचा और साथियों के साथ मिलकर दीपक टंडन की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां फायरिंग भी की गई. इसी दौरान किसी ने इनका ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद ये लोग और ज्यादा आग बबूला हो गये.
पढे़ं-जहरीली शराब मामला: दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड
वहीं, एएसपी ज्वालापुर रेखा यादव ने कहा कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ सीसीटीवी चेक किए गए जिसमें कुछ युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह दो अलग-अलग मामले लग रहे हैं. मामलों की जांच की जा रही है. जैसे ही कोई तहरीर आती है, तो इसमें कार्रवाई की जाएगी. आसपास में की गई पूछताछ से पता लग रहा है कि यहां पर दो से तीन राउंड फायरिंग हुई है. साथ ही डंडे वगैरह लेकर कुछ लोग सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.