उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी के पास स्थित पहाड़ियों पर लगी भीषण आग, बमुश्किल पाया गया काबू - जंगलों में आग

हरकी पैड़ी के पास स्थित जंगल में लगी आग को फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया.

haridwar news
हरिद्वार आग

By

Published : Apr 17, 2021, 1:34 PM IST

हरिद्वारःहरकी पैड़ी के पास ओशो होटल से ऊपर स्थित पहाड़ियों पर भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

पहाड़ियों पर लगी भीषण आग.

बता दें कि हरकी पैड़ी के पास ही ओशो होटल है. उसके ऊपर स्थित जंगल में अचानक देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग पहाड़ी से नीचे नहीं आई, नहीं तो पहाड़ी के नीचे कई मकान और होटल हैं. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था. वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया गया.

ये भी पढ़ेंःजंगलों में आग का तांडव, वन संपदा, जीव जंतुओं को हो रहा नुकसान

फायर ब्रिगेड के सीएफओ नरेंद्र कुमार का कहना है कि हरकी पैड़ी के पास पहाड़ी पर आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के लिए तीन गाड़ियों का इस्तेमाल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details