रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग किस कारण से लगी है इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है.
रुड़की में एक मकान में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. फिलहाल आग कैसे लगी, इसकी पड़ताल चल रही है.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी तहसील चौकी के पास स्थित विश्वकर्मा चौक के पास एक मकान में भयंकर आग लग गई. जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और आग की लपटें आसमान छू रही थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाना शुरू किया. मकान स्वामी अर्जुन लाल द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को बताया गया कि घर में दो गैस सिलेंडर भी रखे हुए हैं, जिनके फटने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
पढ़ें-देहरादून में बेकरी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू
जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने खतरे की परवाह किए बगैर गैस सिलेंडरों को फटने से बचा लिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. टीम द्वारा आग को आसपास के भवनों तक पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया. वहीं आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.