उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: भोजनालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - रुड़की बीटीगंज भोजनालय में आग समाचार

शनिवार सुबह बीटीगंज स्थित एक भोजनालय में आग लग गई. आग लगने के कारण हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

fire at a restaurant in roorkee updates, रुड़की बीटीगंज भोजनालय में आग समाचार
भोजनालय में लगी आग.

By

Published : Feb 15, 2020, 5:26 PM IST

रुड़की:बीटीगंज स्थित आर्य समाज मन्दिर के बाहर एक भोजनालय है. शनिवार सुबह भोजनालय में आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गनीमत रही की मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.

वहीं, आग लगने के कारण हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि बाजार की तंग गालियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर आग लगी वहां उस समय करीब आधा दर्जन से अधिक घरेलू सिलेंडर भी रखे हुए थे. ऐसे में अगर आग बढ़ती तो भारी जानमाल का नुकसान होना तय था.

यह भी पढ़ें-खैर की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बता दें कि व्यापारियों ने स्वयं भी आग बुझाने का प्रयास किया था. जिस समय आग लगी उस समय बाजार की दुकानें खुलनी शुरू ही हुई थी. वहीं, स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details