उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kangana Ranaut in Haridwar: कंगना ने गंगा आरती में लिया हिस्सा, समलैंगिक विवाह का किया समर्थन - film actress kangana ranaut

फिल्न अभिनेत्री कंगना रनौत ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा आरती की. इस दौरान कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह का भी समर्थन किया. हरिद्वार पहुंची कंगना रनौत ने से जब लोकसभा चुनाव के बारे में पूछा गया तो वे मोदी सरकार के गुण गाते सुनाई दी.

Kangana Ranaut in Haridwar
कंगना ने गंगा आरती में लिया हिस्सा

By

Published : Apr 30, 2023, 10:41 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 10:56 PM IST

कंगना ने गंगा आरती में लिया हिस्सा

हरिद्वार: अपने बयानों और अपने अंदाज से चर्चाओं में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंच कर कंगना रनौत ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान कंगना रनौत के साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे. कंगना रनौत निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के दक्षिण काली मंदिर भी पहुंची. जहां उन्होंने सबसे पहले मां काली के दर्शन किए. इसके बाद वे गंगा आरती में शामिल हुई.

इस दौरान कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह पर भी बयान दिया. कंगना रनौत ने कहा जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि विवाह दो दिलों का मेल होता है, जब दो दिल ही मिल गए तो उसमें विरोध कैसा. 2024 लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव का सबको इंतजार है. 2024 लोकसभा चुनाव में भी वही होगा जो 2019 चुनाव में हुआ था.

पढ़ें-लंदन लोकल बॉडी इलेक्शन में दम दिखाएगा उत्तराखंड का लाल, डर्बी सिटी से ठोक रहे ताल

वहीं, सलमान खान को दी गई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी पर बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा आज देश सुरक्षित हाथों में है. कंगना रनौत ने कहा मुझे भी इस तरह की धमकियां मिलती रहती हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे सुरक्षा दी. सलमान खान को भी सुरक्षा प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है, इसलिए चिंता की कोई भी बात नहीं है. बता दें कंगना रनौत बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाती है. इससे पहले कंगना काशी विश्वनाथ और मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन भी करने भा जा चुकी हैं.

पढ़ें-बदरी-केदार में डिजिटल दान की खबरों का BKTC ने किया खंडन, दर्ज करवाई शिकायत

Last Updated : Apr 30, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details