हरिद्वार: अपने बयानों और अपने अंदाज से चर्चाओं में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज हरिद्वार पहुंची. हरिद्वार पहुंच कर कंगना रनौत ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान कंगना रनौत के साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे. कंगना रनौत निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के दक्षिण काली मंदिर भी पहुंची. जहां उन्होंने सबसे पहले मां काली के दर्शन किए. इसके बाद वे गंगा आरती में शामिल हुई.
इस दौरान कंगना रनौत ने समलैंगिक विवाह पर भी बयान दिया. कंगना रनौत ने कहा जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि विवाह दो दिलों का मेल होता है, जब दो दिल ही मिल गए तो उसमें विरोध कैसा. 2024 लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव का सबको इंतजार है. 2024 लोकसभा चुनाव में भी वही होगा जो 2019 चुनाव में हुआ था.