लक्सर: हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी. कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. इस दौरान में तीन लोग घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
ये पूरा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक, गांव की दो नाबालिग लड़कियां गांव में दसवीं क्लॉस में साथ पढ़ती है. आरोप है कि एक लड़की ने भाई ने व्हाट्सएप ग्रुप से दूसरी लड़की का नंबर ले लिया और फिर उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज करने लगा.
पढ़ें-रायवाला तीन पानी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस