रुड़की: रामपुर चुंगी क्षेत्र में फारूख कॉलोनी के बाहर दो पक्षों में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. लेकिन बाद में ये कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में लाठी-डंडे और पथराव भी हुआ. जिससे दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामले की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों घायलों की हालत तो देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस घटना के जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.