उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी.

Roorkee
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Nov 1, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 10:28 PM IST

रुड़की: रामपुर चुंगी क्षेत्र में फारूख कॉलोनी के बाहर दो पक्षों में गाड़ी की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. लेकिन बाद में ये कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच में लाठी-डंडे और पथराव भी हुआ. जिससे दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मामले की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों घायलों की हालत तो देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस घटना के जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

पार्किंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

पढ़ें-HC ने कोविड अस्पतालों में 25% अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति के दिए आदेश

इस मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गाड़ी की पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा गया था. तीनों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details