हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडकुल स्थित ऑटो पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक आग(fire in auto parts factory in haridwar) लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.
बता दें औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल (Industrial Area Sidcul) के सेक्टर-3 के प्लाट नंबर 2 में स्थित विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड नाम की ऑटो पार्ट बनाने की बड़ी इकाई स्थित है. शनिवार दोपहर करीब 1:30 फैक्ट्री में से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर से निकल सभी कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर आ गए.