उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी - fire incident in haridwar

हरिद्वार में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग (fire in auto parts factory in haridwar) लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिशें की जा रही है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Etv Bharat
हरिद्वार में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 19, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 4:20 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाइयों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिडकुल स्थित ऑटो पार्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक आग(fire in auto parts factory in haridwar) लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं.

बता दें औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल (Industrial Area Sidcul) के सेक्टर-3 के प्लाट नंबर 2 में स्थित विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड नाम की ऑटो पार्ट बनाने की बड़ी इकाई स्थित है. शनिवार दोपहर करीब 1:30 फैक्ट्री में से अचानक धुआं उठने लगा. देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. फैक्ट्री के अंदर से निकल सभी कर्मचारी फैक्ट्री के बाहर आ गए.

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.

पढे़ं-कोटद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकले फैमिली कोर्ट जज को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

तत्काल आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया प्रथम दृष्टया फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के बाद इस बात का पता लगाएंगे की फैक्ट्री में आग वास्तव में किस कारण से लगी है. फिलहाल इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details