रुड़की: पीरपुरा गांव स्थित रिलीफ बॉयोटेक कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंपनी की महिला कर्मचारियों ने कंपनी मालिकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लंच टाइम में कंपनी के मालिक महिलाओं से हाथ पैर दबवाते हैं. विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं.
दरअसल, एक तो लॉकडाउन का असर मजदूरों की तनख्वाह पर पड़ रहा है. कंपनी में 8 घंटे के बदले 10 घंटे तक काम करना रिलीफ बॉयोटेक कंपनी के मालिकों और प्रबंधन का काम बन गया है. ऊपर से महिला कर्मचारी का कहना है कि कंपनी के मालिक उनसे लंच टाइम में हाथ पैर भी दबवाते हैं. वहीं, उन्हें अपनी नौकरी खोने का भी डर बना रहता है.