उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की सड़क हादसे में पिता और तीन बच्चों की मौत, गंभीर हालत में मां हायर सेंटर रेफर - हरिद्वार सड़क हादसे में पिता बेटी की मौत

हरिद्वार में एक वाहन ने बाइक सवार दंपति और उसके तीन बच्चों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता और तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं, पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 10:53 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपति और उनके तीन बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और उसके एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो बच्चे और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां से चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, इलाज के दौरान दो और बच्चे की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर की ओर से एक बाइक पर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे आ रहे थे. जिन्हें इमलीखेड़ा मार्ग स्थित स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव निवासी असलम (28 वर्ष) और उसकी बच्ची मिशवा (7 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई. जबिक गंभीर हालत में मां का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:तमंचे पर डिस्को करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, स्मैक तस्कर भी पुलिस के हाथ आया

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस को भेजा गया था. हादसे में पिता और पुत्री की मौके पर मौत हो गई. जबकि मां और दो बेटों गंभीर हालत में हायर सेंर रेफर किया गया. जहां इलाज दौरान दोनों बच्चों की भी मौत हो गई. वहीं, महिला की स्थित गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है. वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details