काशीपुरः उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई. वहीं, फसल बर्बाद होने के बाद किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.
काशीपुर और आसपास के इलाकों में आज सुबह गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जबकि, तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे. बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन कर बरसी है. लॉकडाउन के चलते पहले से ही मजदूर नहीं मिल रहे थे. जिस कारण किसानों की खेतों में गेहूं की फसल खड़ी थी और कई जगहों पर किसानों ने खेतों में गेहूं काटकर भी रखे हुए थे, लेकिन बारिश से सारी फसल बर्बाद हो गई है. उधर, इस बारिश ने नगर निगम की भी पोल भी खोल दी. नाली बंद होने से शहर के सभी मुख्य मार्ग और कॉलोनियां जलमग्न हो गई.