उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले भगत सिंह कोश्यारीः महाराष्ट्र जाकर भी करूंगा उत्तराखंड के लिए काम - उत्तराखंड न्यूज

भगत सिंह कोश्यारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जाकर वे उत्तराखंड में विकास की गति और तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे. महाराष्ट्र में कई अपार संभावनाएं हैं कि वो उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश की सहायता कर सकता है. ऐसे में वो महाराष्ट्र जाकर वहां के उद्योगपति, फिल्मी सितारों से अपील करेंगे कि वे उत्तराखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

bhagat singh koshyari

By

Published : Sep 1, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 7:29 PM IST

हरिद्वारःकेंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रहे भगत सिंह कोश्यारी को एक बार फिर से बड़ा दायित्व सौंपा है. भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. औपचारिक तौर पर घोषणा होने के बाद भगत सिंह कोशियारी मां गंगा का आशीर्वाद और संतु से आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान भगत दा ने कहा कि वो महाराष्ट्र जाकर भी उत्तराखंड के लिए बेहतर काम करेंगे.

ईटीवी भारत से महाराष्ट्र के नव नियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से खास बातचीत.

भगत सिंह कोश्यारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि ये बीजेपी में संभव हो सकता है कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक छोटे से गांव का रहने वाला कार्यकर्ता महाराष्ट्र जैसे प्रदेश का राज्यपाल बन सकता है. साथ ही कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य को हर मोर्चे पर आगे रखा है.

ये भी पढे़ंःगिरती GDP पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, प्रीतम बोले- विफल हुई सरकार

वहीं, भगत दा ने पार्टी आलाकमान और राज्य वासियों से वादा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जाकर वे उत्तराखंड में विकास की गति और तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे. वे इस जिम्मेदारी को बखूबी अच्छे से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कई अपार संभावनाएं हैं कि वो उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश की सहायता कर सकता है. ऐसे में वो महाराष्ट्र जाकर वहां के उद्योगपति, फिल्मी सितारों से अपील करेंगे कि वे उत्तराखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

Last Updated : Sep 1, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details