हरिद्वार: पथरी जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी और पुलिस की कार्रवाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. आबकारी विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बहादराबाद और लक्ष्य क्षेत्र का है, जहां जिला आबकारी विभाग की टीम ने खेतों में बनाई जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया. लेकिन इस बार पुलिस और आबकारी विभाग के हाथ कोई नहीं आया.
हरिद्वार जिले में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहे हैं, लेकिन समस्या ये है कि दोनों के हाथ शराब माफिया नहीं आ रहे हैं. अक्सर पुलिस और आबकारी विभाग का कार्रवाई से पहले कच्ची शराब बनाने वाले फरार हो जाते हैं. सोमवार को भी आबकारी ने जो कार्रवाई की, उसमें करीब 100 लीटर कच्ची शराब का तो नष्ट किया है. लेकिन आरोप इस बार भी हाथ नहीं आए.
पढ़ें-मोरी पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, पहाड़ों से लाकर देहरादून में ऊंचे दाम में बेचते थे चरस