उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखे रावत, लोगों का लगा हुजूम

By

Published : Feb 1, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 3:53 PM IST

इस बार हरीश रावत हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए. हरीश रावत को ठेले पर कढ़ी चावल खाता देख लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान हरीश रावत ने लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

हरिद्वार:पूर्व सीएम हरीश रावत का इस विधानसभा चुनाव में अजब-गजब अंदाज देखने को मिल रहा है, कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी चाउमीन बनाते दिख जाते हैं. बीते दिन लालकुआं में हरदा हाट बाजार में जलेबी तलते नजर आए तो वहीं बीते दिन हरिद्वार में टिक्की सेंकते नजर आए. इस बार हरीश रावत हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए. वहीं हरीश रावत को ठेले पर कढ़ी चावल खाता देख लोगों की भीड़ लग गई. हरीश रावत का यही अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है.

मंगलवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार विधानसभा सीट के आर्यनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया. प्रचार के दौरान रावत का लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. हरीश रावत ने नारसन से लेकर श्यामपुर और फिर हरिद्वार शहर सीट पर घूम-घूमकर कांग्रेस को वोट करने की अपील की. इसी दौरान तहसील के सामने लगे ठेले पर पहुंच गए और कढ़ी चावल खाने लगे. इस दौरान हरिद्वार सीट से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए. सतपाल ब्रह्मचारी समर्थक ने ठेली वाले को इसके लिए पैसे भी दिए और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखे रावत.

पढ़ें-VIDEO: हल्द्वानी में 'जलेबी वाला' बने हरीश रावत, लोगों को ऐसे लगाई आवाज

हरीश रावत को सड़क किनारे ठेली पर खड़े होकर कढ़ी चावल खाता देख वहां लोगों का हुजूम लग गया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस आ रही है. पूरे जिले में कांग्रेस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. उन्होंने केंद्र के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा की यह बजट सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए बनाया गया बजट है.

पढ़ें-हरिद्वार में हरीश रावत ने सेंकी टिक्की, देखें वीडियो

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते रोज कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में कनखल क्षेत्र में डोर टू डोर चुनावी कैंपेन किया. इसी बीच वे अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए और एक दुकान पर जा पहुंचे. जहां वो लोगों के बीच चाट की दुकान पर टिक्की सेंकते दिखाई दिए और फिर चाट का आनंद लिया.

Last Updated : Feb 1, 2022, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details