रुड़की: लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter between Laksar Police and miscreants) हो गई है. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग (Fierce firing between police and miscreants) हुई है. फायरिंग की इस घटना में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ घायल बदमाश का नाम शकील बताया जा रहा है, जो मेरठ का रहने वाला है. वहीं, मुठभेड़ के बाद एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश उन्हीं में से एक है, जिन्होंने तीन दिन पूर्व लक्सर में पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है और उसी के आधार पर फरार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Haridwar Dr Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका तो उसकी ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.
16 अक्टूबर को पुलिस पर हुआ था हमला: 16 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक (miscreants opened fire on policemen in laksar) दिया था. दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों पर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. घायल पुलिसकर्मियों के नाम पंचम और राजेंद्र हैं. दोनों ही पुलिसकर्मी लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात हैं. घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय (Injured policemen were referred to Higher Center) ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.