लक्सर:शहर की एक फाइनेंस कंपनी द्वारा पचास से अधिक ग्राहकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कंपनी के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी संचालक के खिलाफ तहरीर दी है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि कंपनी की कर्मचारी अवंतिका ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि मोहमदपुर बुजुर्ग गांव के अश्विन सूर्य रायवंशी युवक ने लक्सर में समागमी वर्ग एग्रो फाइनेंस कंपनी खोली थी. क्षेत्र के पचास से ज्यादा लोगों को लाखों का लोन देने के सपने दिखाकर उनसे फाइल बनाने के नाम पर प्रत्येक से तीन हजार की राशि वसूली थी.