उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी पर कर्मचारियों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज - Laksar police action news

फाइनेंस कंपनी द्वारा पचास से अधिक ग्राहकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

laksar
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 13, 2021, 8:53 AM IST

लक्सर:शहर की एक फाइनेंस कंपनी द्वारा पचास से अधिक ग्राहकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कंपनी के कर्मचारियों ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी संचालक के खिलाफ तहरीर दी है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि कंपनी की कर्मचारी अवंतिका ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि मोहमदपुर बुजुर्ग गांव के अश्विन सूर्य रायवंशी युवक ने लक्सर में समागमी वर्ग एग्रो फाइनेंस कंपनी खोली थी. क्षेत्र के पचास से ज्यादा लोगों को लाखों का लोन देने के सपने दिखाकर उनसे फाइल बनाने के नाम पर प्रत्येक से तीन हजार की राशि वसूली थी.

फाइनेंस कंपनी पर कर्मचारियों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप.

पढ़ें-पुलिस ने छह चोरों को किया गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे काटनी होगी जिंदगी

कर्मचारियों का आरोप है कि संचालक ग्राहकों का तमाम पैसा ऐंठकर चंपत हो गया है.जबकि ग्राहक उन्हें परेशान कर रहे हैं. वहीं एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details