उत्तराखंड: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है. जनरल ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 11 दिनों से जारी है. प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, रामनगर, नैनीताल, बागेश्वर में जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरक्षण देश को खोखला कर रहा है. इसके चलते योग्यता हाशिए पर हो गई है. ऐसे में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जल्द लागू करे.
ये भी पढ़ें:बिना हथियार कोरोना से 'जंग', बिना साजो-सामान मैदान में उतरी सरकार
हल्द्वानी में प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द प्रमोशन में आरक्षण को खत्म नहीं करती तो कर्मचारी उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे. हरिद्वार में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें पूरी ना होने पर सोमवार से काम बहिष्कार की चेतावनी दी है.