उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई, निकाला मशाल जुलूस - torch relay uttarakhand

उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप ले लिया है. प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.

Protest
प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ मशाल जुलूस

By

Published : Mar 12, 2020, 11:08 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:44 PM IST

उत्तराखंड: प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आंदोलन बड़ा रूप लेता जा रहा है. जनरल ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 11 दिनों से जारी है. प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.

प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, हरिद्वार, रामनगर, नैनीताल, बागेश्वर में जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरक्षण देश को खोखला कर रहा है. इसके चलते योग्यता हाशिए पर हो गई है. ऐसे में सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को जल्द लागू करे.

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ मशाल जुलूस

ये भी पढ़ें:बिना हथियार कोरोना से 'जंग', बिना साजो-सामान मैदान में उतरी सरकार

हल्द्वानी में प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द प्रमोशन में आरक्षण को खत्म नहीं करती तो कर्मचारी उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे. हरिद्वार में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगें पूरी ना होने पर सोमवार से काम बहिष्कार की चेतावनी दी है.

वहीं, पौड़ी में संगठन कर्मचारियों की गिरफ्तारी की बात पर प्रदर्शनकारी भड़क गए. कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, लेकिन हम आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: क्रिकेट के पिच पर 'हसीन दिलरुबा'

पिथौरागढ़ में कर्मचारियों ने आरक्षण में प्रमोशन खत्म करने की मांग को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका. वहीं, पिथौरागढ़ में आरक्षण में प्रमोशन खत्म करने की मांग को लेकर बिजली, रोडवेज और पेयजल कर्मचारी भी सड़क पर उतर गए हैं.

साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया. बात करें रामनगर की तो प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर उत्तराखंड में चक्का-जाम करने की धमकी दी है. वहीं, नैनीताल में आरक्षण में प्रमोशन खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने नैना देवी मंदिर में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details