हरिद्वार: प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट और मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा. ईडी ने इस दौरान घंटों छापेमारी की. बता दें कि यह हॉस्पिटल हरिद्वार की जानी-मानी डॉक्टर संध्या शर्मा का है. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई उत्तराखंड सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में की गई थी.
गौर हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार (6 अगस्त) को हरिद्वार में हाल ही में आयोजित कुंभ मेले के दौरान हुई कथित फर्जी COVID परीक्षण धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में 5 अलग-अलग शहरों में 5 प्रयोगशालाओं के कार्यालयों पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि ईडी ने हरिद्वार में एक लैब से 30.9 लाख की नकदी, लैपटॉप और कुछ फर्जी बिल भी बरामद किए हैं. ईडी ने अपनी जांच में ये भी पाया है कि एक ही मोबाइल और एक ही पते के साथ कई लोगों की टेस्टिंग की गई जो पूरी तरह से फर्जी है. बताया जा रहा है कि इन तमाम लैब ने अबतक सरकार से 3.4 करोड़ से अधिक का भुगतान भी कर लिया है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने किए लाखों टेस्ट, उसका पता निकला फर्जी
छापेमारी के ईडी के अधिकारियों ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं द्वारा किए गए नकली कोविड टेस्ट के कारण उस समय हरिद्वार में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट वास्तविक 5.3 प्रतिशत के मुकाबले 0.18 प्रतिशत थी. ईडी ने कहा, 'इन लैब्स ने शायद ही कोई COVID टेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट और RT-PCR टेस्ट) किया हो, लेकिन COVID टेस्टिंग के लिए फर्जी एंट्री की और अवैध वित्तीय लाभ कमाने के लिए फर्जी बिल बनाए.'