उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Suicide: पारिवारिक कलह के चलते महिला समेत दो लोगों ने की आत्महत्या, जमकर हुआ हंगामा - roorkee suicide news

रुड़की में मायके जाने के लिए तैयार हुई एक महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है. उधर भगवानपुर के रायपुर गांव में भी एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस युवक को मौसा ने बचपन में गोद लिया था.

Roorkee Suicide
रुड़की आत्महत्या

By

Published : Mar 8, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 7:19 AM IST

रुड़की: अलग-अलग जगहों पर पारिवारिक कलह के चलते एक महिला समेत दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुट गई है.

फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव:बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भंगेड़ी गांव निवासी एक युवक की शादी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मेहराज से पांच फरवरी 2016 को हुई थी. दोनों के एक बेटा और बेटी हैं. बताया गया है कि मंगलवार को मेहराज अपने मायके जाने के लिए तैयार हुई थी. उसका पति बाल कटवाने के लिए एक दुकान पर गया था.

महिला पति का इंतजार कर रही थी. कुछ देर बाद पति घर आया तो पत्नी का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला. पत्नी का शव फंदे से लटका देख पति के होश उड़ गए. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. बताया गया है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेश चंद जोशी ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

आत्महत्या के मामले पर भिड़े मायके और ससुराल पक्ष:मेहराज के आत्महत्या के मामले को लेकर सिविल अस्पताल में मायके और ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हो गया. इस दौरान महिला पक्ष के लोगों की पुलिस से जमकर तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद मौके पर दूसरे थाने की पुलिस को भी बुलाना पड़ा. पुलिस ने बमुश्किल किसी तरह से मामला शांत कराया.

पुलिस ने मेहराज का शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. वहीं महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा थे. शाम के समय युवक पक्ष के लोग कार में बैठकर कहीं जाने लगे. यह देख महिला के मायके पक्ष ने विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया.

इस दौरान दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान महिला पक्ष के लोगों की पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान दूसरे थाने की पुलिस को भी बुलाना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें: Haridwar accident: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, ड्राइवर की मौत, युवक-युवती घायल

मौसा के घर रह रहे युवक ने की आत्महत्या:वहीं दूसरी ओर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष को बचपन से ही उसके मौसा ओमपाल ने गोद ले रखा था. रात किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया. इसी बात से नाराज होकर युवक ने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Mar 8, 2023, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details