उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नशे में धुत्त पुलिस कर्मी ने दी धमकी, सोशल मीडिया पर वायरस हुआ वीडियो - रुड़की न्यूज

रुड़की में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शराब के नशे में एक पुलिस कर्मी बूट पॉलिश करने वाले मोची को धमकी देते नजर आ रहा है.

roorkee
शराब के नशे में धुत्त पुलिस कर्मी ने मोची को दी धमकी

By

Published : May 9, 2020, 7:30 PM IST

Updated : May 9, 2020, 9:39 PM IST

रुड़की: लॉकडाउन के दौरान अभी तक पूरे देश में शराब की दुकान खुलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी थी. लेकिन राज्य सरकार की अनुमति के बाद से शराब की दुकानें खुलने लगी हैं. राज्य सरकार के आदेश पर रुड़की में भी शराब की दुकानें खुलीं. वहीं, शराब के शौकीन शराब की दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. शराब के नशे में धुत्त एक पुलिस कर्मी बूट पॉलिश करने वाले मोची को धमकी देता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

शराब के नशे में धुत्त पुलिस कर्मी ने मोची को दी धमकी


दरअसल, ये जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें ये पुलिस कर्मी नशे में इतना धुत्त है कि अपने पांव पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. वहीं मंगलौर कोतवाल प्रभारी प्रदीप चौहान का इस पूरे मामले में कहना है कि ये पुलिस कर्मी वर्तमान में झारखंड में तैनात है. ये यहां पर किसी रिश्तेदार के घर आया है, जो कि लॉकडाउन की वजह से यहीं पर फंस गया है. इसका पहले भी चालान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस मसले पर झारखंड पुलिस के आलाधिकारियों से बात की गई है. उनके मुताबिक जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे इलाज के लिए जल्द वापस बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आजादी के 7 दशक बाद लाइफ लाइन से जुड़े चीन सीमा के गांव, पढ़िए फायदे और नुकसान

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि अगर ये पुलिस कर्मी लॉकडाउन के चलते अपनी रिश्तेदारी में फंस गया है तो ये वर्दी पहन कर क्यों घूम रहा है.

Last Updated : May 9, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details