उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार: ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरों की जांच, दी हिदायत

By

Published : Mar 25, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:52 PM IST

कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. जिसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जगह जगह हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर शहर के मेडिकल स्टोरों की जांच कर रहे हैं.

ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरों की जांच
ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरों की जांच

हरिद्वार: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. श्रद्धालुओं को मेडिकल स्टोर पर सही दवाइयां मिले, इसके लिए स्वास्थ विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर ने हरिद्वार के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर जांच की.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों में दिनों-दिन बढ़ रही वनाग्नि की घटनाएं, संसाधनों का रोना रो रहा विभाग

कुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं. जिसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जगह जगह हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर शहर के मेडिकल स्टोरों की जांच कर रहे हैं. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर मालिकों को सख्त हिदायत दी कि बिना डॉक्टर की सलाह के किसी को दवाई ना दे.

ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरों की जांच

उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोरों की जांच की जा रही है. इस दौरान मेडिकल स्टोर में दवाइयों की रखरखाव और व्यवस्था की जांच की गई. इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना डॉक्टर के पर्ची के दवा देने से मना किया.

Last Updated : Mar 26, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details