उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कई मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम में पायी गई अनिमितता, ड्रग इंस्पेक्टर ने लगाये ताले - क्लीनिक

लक्सर में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कई मेडिकल स्टोर्स और प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स के क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनिमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

laksar
ड्रग्स इंस्पेक्टर

By

Published : May 15, 2020, 5:29 PM IST

Updated : May 15, 2020, 7:53 PM IST

लक्सर: नगर में ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता पाए जाने के कारण कई मेडिकल स्टोर पर ताले लगाए गए.

डिमेकल स्टोर व नर्सिंग होम में पायी गई अनिमितता.

बता दें शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर पहुंचकर कई मेडिकल स्टोर्स और प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स के क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट नहीं मिले और कई मेडिकल स्टोर्स पर संचालन कोई और करता पाया गया. इन मेडिकल स्टोर्स को बंद करा दिए गए है. साथ ही उन पर ताले लगा दिए गए.

पढ़ें:रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

इस बाबत ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि एक दर्जन मेडिकल स्टोर व नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया. जिसमें कई मेडिकल स्टोर ऐसे मिले, जिनका संचालन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था. उनको बंद कर दिया गया और कई मेडिकल स्टोर पर फार्मेसिस्ट भी नहीं मिले उनको भी बंद करा दिया गया है. साथ ही कुछ डॉक्टर्स ऐसे भी पाए गए जो बिना किसी लाइसेंस के प्रैक्टिस करते हुए पाए गए. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 15, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details